प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के जसौली कोठी गांव में आग लगने से 11 घर समेत लाखों की संपत्ति जल गयी़ सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे शिव महतो के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग 11 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में शिव महतो, प्रसाद महतो, चंदन महतो, कुंदन महतो, किशुन महतो, वीरेंद्र महतो, विकास महतो, बालेन्द्र महतो, जलेंद्र महतो, मनोज महतो एवं रूपेश महतो के घर जल गये. पीड़ितों ने बताया कि अगलगी की घटना में मनोज महतो की एक गाय व नकदी 20 हजार रुपये जल गये. वहीं, प्रसाद महतो की पुत्री की शादी के लिए रखे गये कपड़े, आभूषण, फर्नीचर सहित सभी सामान जल गये. वहीं जसौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंदेश्वर साह एवं जिप प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने पीड़ितों के बीच राशन सहित अन्य सामग्री मुहैया करायी. सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि पीड़ितों के बीच तिरपाल की व्यवस्था करा दी गयी है. घटना से हुई क्षति के आकलन के लिए आरओ एवं राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है