मुजफ्फरपुर : बाल अतिथि संपादकों ने शिक्षा व रोजगार से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी़ उन्होंने क्रम से खबरों का चुनाव किया़ उनकी पहली पसंद ऐसी खबरें थीं, जो युवाओं के मन को सीधे छूती हो़ गुरुवार को प्रभात खबर के आमंत्रण पर कार्यालय पहुंचे छात्रों ने अतिथि संपादक की भूमिका निभायी़ बाल दिवस के मौके पर अखबार के सभी संस्करणों में बाल संसद का आयोजन किया गया था. अतिथि संपादक के रूप में बच्चों ने खबरों के चयन को लेकर काफी संजीदगी दिखायी.
उन खबरों का चयन किया, जो सामाजिक सरोकार से जुड़ी हैं. अतिथि संपादकों की टीम ने यह खुल कर चर्चा की कि किस खबर को किस पन्ने पर जगह मिलनी चाहिए. बाल मन पर प्रभाव छोड़नेवाली खबरों को लेकर वह काफी सजग दिखे. प्रभात खबर के इस आयोजन में यूनिसेफ व किलकारी ने भी सहयोग दिया.