मारपीट में एक गुट के तीन छात्र जख्मी, एक गंभीर
Advertisement
छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत, चली हॉकी स्टिक केंद्रीय विद्यालय गली की घटना
मारपीट में एक गुट के तीन छात्र जख्मी, एक गंभीर समस्तीपुर के हैं जख्मी छात्र, गन्नीपुर के लॉज में रहते हैं पुलिस ने कहा, घटना की शिकायत मिलेगी, तो कार्रवाई मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय गली में सोमवार की शाम छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये. करीब पांच मिनट […]
समस्तीपुर के हैं जख्मी छात्र, गन्नीपुर के लॉज में रहते हैं
पुलिस ने कहा, घटना की शिकायत मिलेगी, तो कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय गली में सोमवार की शाम छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये. करीब पांच मिनट तक दोनों ओर से जमकर हॉकी स्टिक और बेल्ट चले. इस दौरान एक पक्ष के राजा, रोशन व संतोष कुमार जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो सभी वहां से भाग निकले. घायलों को अघोरिया बाजार स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. संतोष की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. देर शाम तक जख्मी छात्रों का बयान दर्ज नहीं हो पाया है.
जख्मी छात्र संतोष ने बताया कि वे तीनों समस्तीपुर के रहने वाले हैं. गन्नीपुर में एक लॉज में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. तीन दिन पहले जब वे कोचिंग से लौट रहे थे, तो तीन-चार स्थानीय युवकों ने उनके मुंह पर सिगरेट का धुआं फेंक दिया. उन्होंने जब इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी. सोमवार की शाम जब वे लोग कोचिंग से लौट रहे थे, तो हॉकी स्टिक व बेल्ट से लैस आधा दर्जन युवकों ने उन पर हमला बोल कर दिया. इस दौरान उसके सिर पर हॉकी स्टिक से चोट लगने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रभारी थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि थाने में मारपीट की सूचना नहीं दी गयी है. अगर शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement