इसमें मुजफ्फरपुर व दरभंगा का भी नाम है. देश भर के ‘ए’ श्रेणी के 32 वहीं स्टेशन हैं, जो मई से पहले हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे गंदे स्टेशन के रूप में सामने आये थे. मंत्रालय ने एक विशेष रणनीति के तहत सबसे गंदे स्टेशन के रूप में सामने आये हर जोन से दो-दो स्टेशनों का चयन किया है.
मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में समस्तीपुर मंडल के इन दोनों स्टेशनों की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का अल्टीमेटम दिया है. अगले एक माह में इन दोनों स्टेशनों की सफाई व्यवस्था में इस कदर सुधार करने का निर्देश दिया गया है कि अगर इस बीच स्वच्छता सर्वेक्षण हो, तो इसमें दोनों स्टेशन अपनी रैंकिंग बेहतर कर सकें.