निर्माण सामग्री सड़क पर रखने से सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है. हालांकि, इस पर रोक लगाने के लिए एक साल पहले प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश पर नगर निगम प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान दो हजार लोगों पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया था. लेकिन यह अभियान 15 दिन में ही थम गया था. साहबों का आदेश ठंडे बस्ते में चला गया.
लोग खुलेआम सड़कों पर निर्माण सामग्री रख कर भवन निर्माण करा रहे हैं. नगर निगम ने एक बार फिर इस पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. लेकिन पहले दिन ही आदेश बेअसर दिखा. मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के प्रतिनियुक्त होने के बाद अभियान चलाया जायेगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रभारी नूर आलम ने बताया कि सोमवार से निगम प्रशासन की टीम अतिक्रमण करनेवालों पर जुर्माना करेगी.