सरैया : बाइक की डिक्की से शराब की बाेतलें निकाल, मारपीट के आरोपित के घर में रखने के आरोप में शनिवार की शाम सरैया थाने के दारोगा फिरोज खान व उनके साथ पहुंचे घोघराहा गांव के महेंद्र राय को महिलाओं ने बंधक बना लिया. दोनों करीब पांच घंटे तक बंधक बने रहे. आक्रोशित ग्रामीण वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे.बाद में पुलिस व जनप्रतिनिधियों की पहल पर दोनों को मुक्त किया गया.
Advertisement
दारोगा सहित दो को पांच घंटे बनाया बंधक
सरैया : बाइक की डिक्की से शराब की बाेतलें निकाल, मारपीट के आरोपित के घर में रखने के आरोप में शनिवार की शाम सरैया थाने के दारोगा फिरोज खान व उनके साथ पहुंचे घोघराहा गांव के महेंद्र राय को महिलाओं ने बंधक बना लिया. दोनों करीब पांच घंटे तक बंधक बने रहे. आक्रोशित ग्रामीण वरीय […]
बहिलवारा भुआल उत्तरी माली टोला निवासी गुजर सहनी की पत्नी चनारसी कुंवर के मायके मड़वन में छह कट्ठा जमीन है. ननिहाल में रह रहे चनारसी के बड़े बेटे केदार सहनी ने सारी जमीन बेच दी. इसकी जानकारी होने पर दूसरे बेटे कैलाश सहनी ने विरोध जताया. गुरुवार की रात चनारसी के छोटे बेटे बैजू सहनी से गुरुवार की रात कैलाश व उसकी पत्नी का विवाद हुआ. आरोप है कि बैजू ने भाई-भाभी की पिटाई कर दी. इसी को लेकर कैलाश की पत्नी लीला देवी ने शुक्रवार को बैजू सहित अन्य के खिलाफ थाने में आवेदन दिया. उसी मामले को लेकर एसआइ फिरोज खान शनिवार की दोपहर पहुंचे थे.
ग्रामीणों का कहना था कि बैजू सहनी को फंसाने की नियत से फिरोज खान व महेंद्र राय ने बाइक की डिक्की से दो बोतल शराब निकाली. उसे घर में रख ही रहा था कि पड़ोस की महिलाओं ने यह देख लिया. इसके बाद तो महिलाएं एकजुट हो गयीं. शराब के साथ दोनों को बंधक बना लिया. सूचना पर अजीजपुर नाका प्रभारी सुरेंद्र सिंह व सरैया थाने के एएसआइ शत्रुघ्न शर्मा पहुंचे. स्थानीय मुखिया दिनेश सहनी, पटेढ़ी बेलसर प्रमुख धीरज सहनी आदि ने भी बीच-बचाव का प्रयास किया.
लेकिन ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने पर अड़े थे. काफी समझाने पर शाम सात बजे ग्रामीणों ने दोनों को मुक्त किया. घटना को लेकर थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन ने जिला में बैठक होने की बात कह अनभिज्ञता जाहिर की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement