22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्नू शुक्ला ने सभा में ओढ़ लिया कफन

मुजफ्फरपुर: जदयू से बगावत कर वैशाली सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहीं विधायक अन्नू शुक्ला ने बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर ही सफेद कपड़ा ओढ़ लिया. उसे कफन बताने लगीं. ये देख कर कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद लोग सकते में आ गये. सम्मेलन मोतीपुर के गांधी चौक पर हो रहा था. […]

मुजफ्फरपुर: जदयू से बगावत कर वैशाली सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहीं विधायक अन्नू शुक्ला ने बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर ही सफेद कपड़ा ओढ़ लिया. उसे कफन बताने लगीं. ये देख कर कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद लोग सकते में आ गये. सम्मेलन मोतीपुर के गांधी चौक पर हो रहा था. अन्नू शुक्ला मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं.

वह कह रही थीं, हम वैशाली की बहू हैं. हमने यहां की लड़ाई लड़ी है. हम आप लोगों की आवाज संसद में बुलंद करना चाहते हैं. वैशाली को उसका हक दिलाना चाहते हैं. इसके लिए आपका समर्थन चाहिए, क्योंकि इसके अलावा मेरे पास अब कुछ नहीं है. अगर आप मेरा समर्थन नहीं कर सकते हैं, तो हमें कफन दे दीजिये, क्योंकि मेरे पति मुन्ना शुक्ला को एक मामले में सजा हो चुकी है. कफन के अलावा अब मेरे अन्नू शुक्ला ने

पास और कोई चारा नहीं बचा है. ये मेरा अंतिम चुनाव है, आप या तो मुङो संसद भेजें या फिर कफन दे दें. ये कहते हुये अन्नू शुक्ला ने अपने पास से सफेद कपड़ा निकाला और ओढ़ लिया. विधायक को सफेद कपड़ा ओढ़े देख सम्मेलन में आये लोग सकते में आ गये. इसके बाद मंच पर मौजूद एक वृद्ध ने अन्नू शुक्ला के शरीर से सफेद कपड़ा उठाया और समर्थन देने की घोषणा की. इसके बाद सम्मेलन में मौजूद लोगों ने भी समर्थन देने की हामी भरी, तब जाकर सम्मेलन का माहौल सामान्य हुआ. बाद में अन्नू शुक्ला ने कहा, हमें वैशाली के लोगों का प्यार मिल रहा है. हर वर्ग का समर्थन मुङो प्राप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें