मुजफ्फरपुर : शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को डीएवी मालीघाट की प्राचार्य जयश्री अशोकन को केंद्रीय सरकार बेस्ट प्राचार्य के अवार्ड से सम्मानित करेगी. जयश्री को यह सम्मान दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में दिया जायेगा. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उन्हें प्रशस्त्रि-पत्र सहित 50 हजार का चेक प्रदान करेंगे. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से हर वर्ष दिये जाने वाले सम्मान का चयन सीबीएसई बोर्ड की ओर से किया जाता है.
जानकारी हो कि जयश्री अशोकन 2013 से मालीघाट डीएवी की प्राचार्य हैं. इन्होंने इस स्कूल की एकेडमिक व्यवस्था में काफी सुधार लाया. इस ब्रांच की शिक्षा में गुणवत्ता को देखते हुए इनका चयन किया गया है. सम्मान की घोषणा पर प्राचार्या ने बेहतर व्यवस्था में सभी शिक्षकों के सहयोग पर आभार व्यक्त किया.

