जबकि, महीना के समाप्ति का आज यानी गुरुवार को अंतिम दिन है. अब तक मात्र 3496 दस्तावेजों की ही रजिस्ट्री हुई है. इससे राज्य सरकार को तीन करोड़ से अधिक राजस्व का नुकसान पहुंचा है. मुफस्सिल के साथ जिला अवर निबंधक ऑफिस तक में इन दिनों सन्नाटा पसर गया है. रोजाना 175-200 तक के बीच दस्तावेजों की रजिस्ट्री होती थी. इन दिनों 100 के आसपास पहुंच गया है.
Advertisement
जमीन रजिस्ट्री में कमी तीन करोड़ का नुकसान
मुजफ्फरपुर: जमीन की रजिस्ट्री पर बाढ़ का बड़ा असर पड़ा है. जिले की जमीन रजिस्ट्री अचानक 40 फीसदी तक कम गयी है. बीते जुलाई माह में 5909 जमीन की रजिस्ट्री हुई थी. करीब 19.33 करोड़ रुपये इनकम हुआ था, लेकिन अगस्त में यह आंकड़ा 4000 भी नहीं पहुंच पायेगा. अब तक मात्र 16.25 करोड़ रुपये […]
मुजफ्फरपुर: जमीन की रजिस्ट्री पर बाढ़ का बड़ा असर पड़ा है. जिले की जमीन रजिस्ट्री अचानक 40 फीसदी तक कम गयी है. बीते जुलाई माह में 5909 जमीन की रजिस्ट्री हुई थी. करीब 19.33 करोड़ रुपये इनकम हुआ था, लेकिन अगस्त में यह आंकड़ा 4000 भी नहीं पहुंच पायेगा. अब तक मात्र 16.25 करोड़ रुपये का ही राजस्व आ सका है.
कटरा व मोतीपुर में सबसे कम रजिस्ट्री : बाढ़ प्रभावित कटरा व मोतीपुर में सबसे कम जमीन की रजिस्ट्री हुई है. शहरी क्षेत्र की स्थिति भी ठीक नहीं है. शहर में पिछले माह कुल 2221 दस्तावेजों की रजिस्ट्री हुई थी, लेकिन इस माह में अब तक मात्र 1491 दस्तावेजों की रजिस्ट्री हो पायी है. इसी तरह कटरा में पिछले माह 880 जमीन की रजिस्ट्री हुई. इस माह मात्र 442 दस्तावेजों की रजिस्ट्री हुई है. मोतीपुर में 935 के जगह 585, सकरा में 522 के जगह 304, पारू में 1051 के जगह 674 जमीन की रजिस्ट्री हो पायी है.
बाढ़ का रजिस्ट्री पर जबरदस्त असर पड़ा है. रजिस्ट्री में कमी से विभागीय राजस्व वसूली कम गया है. जिस तरह की स्थिति शहर व गांव में बनी है. इससे लगता है कि आने वाले माह में भी रजिस्ट्री पर बाढ़ का असर रहेगा.
निलेश कुमार, जिला अवर निबंधक मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement