हाल यह रहा कि पूरे जिले में 18 से 21 साल तक के युवा आवेदकों को जोड़ दिया जाये, तो भी यह संख्या 24,333 तक ही पहुंच सकी. इसमें पुरुषाें की संख्या 12,859 व महिलाओं की संख्या 11,457 है. यदि कुल आवेदकों की बात करें तो 31 जुलाई तक जिले में 41,995 लोगों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया है.
Advertisement
मतदाता सूची में सुधार अभियान, आवेदन मिले 24 हजार 49000 रखा था लक्ष्य
मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची में सुधार के लिए एक से 31 जुलाई तक चले विशेष अभियान में प्रशासन को अपेक्षित सफलता नहीं मिली है. इस बार मुख्य फोकस 18 से 19 साल तक के युवाओं को मतदाता बनाना था. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए जिलावार लक्ष्य भी निर्धारित किया था. जिले में 18 से 19 […]
मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची में सुधार के लिए एक से 31 जुलाई तक चले विशेष अभियान में प्रशासन को अपेक्षित सफलता नहीं मिली है. इस बार मुख्य फोकस 18 से 19 साल तक के युवाओं को मतदाता बनाना था. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए जिलावार लक्ष्य भी निर्धारित किया था. जिले में 18 से 19 साल तक के 49,087 नये युवाओं को वोटर बनाने का लक्ष्य था. पर, यह पूरा न हो सका.
फिलहाल आवेदनों के सत्यापन का काम चल रहा है. शनिवार तक सत्यापन के बाद 4349 वोटरों के आवेदन अपलोड किये गये, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. रविवार को छुट्टी के बावजूद प्रखंडों में आवेदनों के सत्यापन का कार्य जारी रहा. जिला उप निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण जहां ने बताया कि सभी आवेदनों का सत्यापन कर आठ अगस्त तक निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement