पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को दाह संस्कार कर दिया गया. रवि धनराज उच्च विधालय टेंगरारी में नवम वर्ग का छात्र था. उसके पिता शुभ साह की राजेपुर थाना के नूनीमन में मिठाई की दुकान है. रवि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. मां मधु देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. शव पहुंचते ही चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. इस घटना के बाद संगम घाट से करीब पांच सौ लोग बिना जल लिये ही लौट गये.
Advertisement
प्रखंडों में 14 डूबे, तीन मरे, एक लापता
मीनापुर: बूढ़ी गंडक के खरार संगम घाट पर छह कांवरिये डूब गये. स्थानीय लोगों के प्रयास से पांच कांवरियों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक युवक की मौत हो गयी. ये सभी सावन की चौथी सोमवारी पर रामेश्वरनाथ धाम टेंगरारी पर जलाभिषेक के लिए जलबोझी करने संगम घाट गये थे. बताया जाता है कि […]
मीनापुर: बूढ़ी गंडक के खरार संगम घाट पर छह कांवरिये डूब गये. स्थानीय लोगों के प्रयास से पांच कांवरियों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक युवक की मौत हो गयी. ये सभी सावन की चौथी सोमवारी पर रामेश्वरनाथ धाम टेंगरारी पर जलाभिषेक के लिए जलबोझी करने संगम घाट गये थे.
बताया जाता है कि टेंगरारी के रामेश्वरनाथ धाम से करीब तीन हजार कांवरियों का जत्था जलबोझी के लिए खरार के संगम घाट पहुंचा था. जल भरने से पहले सभी श्रद्धालुओं ने नदी में डूबकी लगायी. इसी दौरान गोलू, गौतम, दीपक, विक्की, चंदन व रवि कुमार भंवर में फंस गये. अचानक उन्हें पानी की गहराई का पता नहीं चला और सभी डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने नदी में कूद कर पांच लोगों की जान बचायी, जबकि टेंगरारी गांव के शुभ साह के 18 वर्षीय पुत्र रवि कुमार उर्फ लालू लापता हो गया. रवि की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चला. टेंगरारी के मुखिया नीलम कुशवाहा के पति अभिषेक कुमार ने प्रशासन को फोन कर गोताखाेर भेजने को कहा. एक घंटे के प्रयास के बाद रवि को बरामद कर लिया गया. उसको मीनापुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मीनापुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement