हंगामा. चार घंटे तक जिला परिषद कैंपस में करते रहे प्रदर्शन
Advertisement
डीएम के बयान पर भड़के मुखिया
हंगामा. चार घंटे तक जिला परिषद कैंपस में करते रहे प्रदर्शन मुजफ्फरपुर : जिला परिषद सभागार में शनिवार को जिले भर के मुखियाें के लिए कार्यशाला का आयोजन होना था. लेकिन, यह हंगामे में बदल गया. पहले मुखियाें ने प्रदेश स्तर पर चल रहे आंदोलन का हवाला देते हुए उसमें हिस्सा लेने से इनकार कर […]
मुजफ्फरपुर : जिला परिषद सभागार में शनिवार को जिले भर के मुखियाें के लिए कार्यशाला का आयोजन होना था. लेकिन, यह हंगामे में बदल गया. पहले मुखियाें ने प्रदेश स्तर पर चल रहे आंदोलन का हवाला देते हुए उसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. प्रशासन के मनाने पर वे जमीन पर बैठ कर वार्ता के लिए तैयार हुए. लेेकिन डीएम धर्मेंद्र सिंह के ‘नौटंकीबाज’ कहे जाने पर सभी भड़क गये. पहले उन लोगों ने डीएम से अपने कमेंट वापस लेने की मांग की. बात नहीं बनी, तो वे प्रदर्शन करने लगे. विरोध की आंच सांसद अजय निषाद के कच्ची-पक्की आवास तक पहुंच गयी. मुखियाें ने वहां सांसद का घेराव किया.
इधर, जिला परिषद कार्यालय के गेट पर एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी ने भी आक्रोशित मुखियाें को समझाने की कोशिश की. इस दौरान डीएम व एसएसपी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा के चैंबर में बैठे रहे. वहीं से वे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए थे. करीब एक घंटे तक मान-मनौव्वल के बाद मुखिया प्रशासन से वार्ता के लिए तैयार हुए. शाम चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. इसके लिए डीएम, एसएसपी, डीडीसी व एमएलसी पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंचे. करीब बीस मिनट तक चली बैठक के बाद मुखिया बाहर निकल आए.
समझौते के बाद समाहरणालय में हुई बैठक
संख्या बढ़ने पर तेज हुआ आंदोलन
जिला परिषद सभागार में सुबह 11 बजे से पश्चिमी अनुमंडल के सभी मुखियाें का वर्कशॉप होना था. उस दौरान खुद को नौटंकीबाज कहे जाने पर भड़के मुखिया संघ के अध्यक्ष इंदु भूषण सिंह अशोक ने इस्तीफा तक की पेशकश की. मामला बिगड़ता देख डीएम ने मुखियाें को समझाने की कोशिश भी की. लेकिन वे नहीं माने. विरोध प्रदर्शन करने के बाद वे सांसद के घर की ओर रवाना हुए. दोपहर दो बजे से पश्चिमी अनुमंडल के मुखियाें का वर्कशॉप होना था. इसके लिए दोपहर एक बजे तक वहां के सभी मुखिया पहुंच भी गये. सूचना पाकर सांसद के घर गये मुखि या भी लौट कर जिला परिषद के गेट पर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement