मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला के दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर मजिस्ट्रेट का पता लगाना हो, नजदीकी ठहराव स्थल की जानकारी लेनी हो या फिर नियंत्रण कक्ष से संपर्क साधना हो, इसके लिए कहीं भाग-दौड़ की जरूरत नहीं होगी. बस अपने स्मार्ट मोबाइल सेट पर एक एप अपलोड करना होगा. सभी जानकारी एक क्लिक में आपके सामने होगी. जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए इस बार विशेष एप तैयार किया है. इसे ‘श्रावणी मेला एप’ नाम दिया गया है. रविवार को श्रावणी मेला के आधिकारिक उद्घाटन के साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा, इस एप को भी लॉन्च करेंगे.
Advertisement
‘श्रावणी मेला एप’ आज होगा लांच, िमलेगी जानकारी
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला के दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर मजिस्ट्रेट का पता लगाना हो, नजदीकी ठहराव स्थल की जानकारी लेनी हो या फिर नियंत्रण कक्ष से संपर्क साधना हो, इसके लिए कहीं भाग-दौड़ की जरूरत नहीं होगी. बस अपने स्मार्ट मोबाइल सेट पर एक एप अपलोड करना होगा. सभी जानकारी एक क्लिक […]
‘विरासत मुजफ्फरपुर’ 150 तसवीरों का होगा संकलन. श्रावणी मेला के उद्घाटन के अवसर पर हर साल मंदिर प्रबंधन की ओर से स्मारिका का लोकार्पण किया जाता है. पर, इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार उद्घाटन समारोह में कॉफी टेबुल बुक का लोकार्पण होगा. इसे ‘विरासत मुजफ्फरपुर’ नाम दिया गया है. यह डेढ़ सौ तसवीरों का संकलन होगा. इसमें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित ऐतिहासिक मंदिर, प्राचीन व आधुनिक धरोहरों, महापुरुषों से जुड़े स्थलों को जगह दी गयी है.
श्रावणी मेला में इस बार तकनीक का हो रहा है भरपूर उपयोग
व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े रहेंगे सभी मजिस्ट्रेट
जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए एक व्हाट्स एप ग्रुप तैयार किया है. इस ग्रुप में सभी मजिस्ट्रेट के मोबाइल नंबर जुड़े रहेंगे. दूसरी सोमवारी से बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना है. प्रशासन के अनुमानों के अनुसार, उस दिन दो से ढाइ लाख श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की उम्मीद है. ऐसे में भीड़ नियंत्रण एक चुनौती होगी. व्हाट्स एप ग्रुप का फायदा होगा कि शहर के किसी हिस्से में भीड़ का दबाव बढ़ने पर वहां तैनात मजिस्ट्रेट इससे संबंधित मैसेज व्हाट्स एप ग्रुप पर डालेंगे. इसके तुरंत बाद पीछे तैनात मजिस्ट्रेट कांवरियों को नजदीकी ठहराव स्थलों पर रोक लेंगे.
आगे भीड़ का दबाव घटने की सूचना मिलने पर उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जायेगी. श्रावणी मेला के दौरान जिले के 192 स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है. इसके अलावा तेरह जगह नियंत्रण कक्ष भी बनाये गये हैं. वहां भी शिफ्ट में मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. इसके अलावा पूरे शहरी क्षेत्र को चार सेक्टर में बांट कर सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये भी व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement