दीपक14
मुजफ्फरपुर.
सैनिक शतरंज अकादमी के द्वारा दरभंगा के जाले स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में आयोजित राम स्वार्थ साह ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में गुरुकुल शतरंज अकादमी, मुजफ्फरपुर के कुल 10 खिलाड़ियों ने पुरस्कार जीते. गुरुकुल की सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि मुख्य पुरस्कार में अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू प्रतियोगिता के उप विजेता बने.मुख्य पुरस्कार में अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी राजीव रंजन को चौथे स्थान की प्राप्ति हुई. बेस्ट गर्ल में कीर्ति को दूसरा स्थान, बेस्ट वेटरन वर्ग में संजय वर्मा को दूसरा स्थान, अंडर 7 आयु वर्ग में लक्ष्य रंजन को प्रथम स्थान, अंडर 9 आयु वर्ग में भानु रंजन को तृतीय स्थान, अंडर 11 आयु वर्ग में संगम सेतु को तृतीय स्थान, अंडर 13 आयु वर्ग में आदर्श राज को द्वितीय स्थान, अंडर 13 आयु वर्ग में पुष्कर राज को तृतीय स्थान, अंडर 15 आयु वर्ग में दिव्यांशु राज को द्वितीय स्थान पर रहे. सभी खिलाड़ियों को मेडल्स, ट्रॉफी व कैश पुरस्कार दिया गया. विजेता संरक्षक विद्युत वर्मा, मंजू, अशोक झा, विष्णु यादव, परमेश्वर लाल कर्ण, अविनाश मोनू, प्रियंका, कृष्ण गोपाल, श्वेता, दीपक सिंह, दिलीप, देवेंद्र इत्यादि ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

