12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उमस भरी गर्मी से बेचैनी, धूप के बीच 10 मिनट की बारिश ने नहीं दी राहत

10 minutes of rain did not provide relief amidst the sunshine

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहरी इलाके में मंगलवार को सुबह से ही तीखी धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. हालांकि, दोपहर बाद आसमान में बादलों का डेरा लगा, जिससे कुछ राहत की उम्मीद जगी, लेकिन वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिकी. शाम करीब 5 बजे अचानक धूप के बीच ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को लगा कि गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन, यह बारिश सिर्फ 15 मिनट तक ही हुई और फिर से मौसम साफ हो गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम के मिजाज में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन फिलहाल तेज बारिश की संभावना कम है. हालांकि, कुछ स्थानीय जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. पूर्वी दिशा से 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुल मिलाकर, फिलहाल मौसम ज्यादा राहत देने वाला नहीं दिख रहा है और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel