दो साल बाद रुपये लौटने के लिए कहने पर दी जान मारने की धमकी साहेबगंज. नगर परिषद के नवानगर निजामत के वार्ड नंबर-9 के निवासी रामनाथ साह ने अहियापुर पंचायत के भतहंडी निवासी दिलीप राम एवं उनकी पत्नी व मां पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख सात हजार रुपये ठग लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. कहा है कि अशोक चौक के पास उनकी चाय-नाश्ता की दुकान है. उनकी दुकान पर दिलीप राम हमेशा आते-जाते थे. बातचीत के दौरान दिलीप राम ने एक लाख रुपये देने पर उनके दामाद को चाइल्ड लाइन में नौकरी दिलवाने की बात कही. इसके बाद नौकरी दिलाने के एवज में उन्होंने एवं उनके दामाद ने वर्ष 2023 में एक से 20 मई के बीच यूपीआइ के जरिये एक लाख सात हजार रुपये भेजा. रुपये भेजने के दो साल बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो वे रुपये लौटने के लिए बीते 11 मई को भतहंडी में दिलीप राम के घर पहुंचे़ इस दौरान दिलीप राम, उनकी पत्नी व मां किरण देवी ने रुपये लौटाने से इनकार कर दिया एवं दोबारा रुपये मांगने पर जान मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़ दोर्षी पर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है