15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर मौसम: नीचे लुढ़क रहा पारा, बढ़ रही उमस से लोग हुए बेचैन, जल्द बदलने वाला है मौसम

बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. फिर घर से लेकर बाजार तक लोग पसीना से तरबतर हो रहे हैं. बीते तीन दिनों में कुल मिला कर अधिकतम तापमान चार डिग्री नीचे गया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मुजफ्फरपुर: पारा दिनों-दिन नीचे की ओर लुढ़क रहा है. लेकिन गर्मी की स्थिति बरकरार है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. फिर घर से लेकर बाजार तक लोग पसीना से तरबतर हो रहे हैं. बीते तीन दिनों में कुल मिला कर अधिकतम तापमान चार डिग्री नीचे गया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. फैन चलने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. लोग बारिश और मॉनसून के इंतजार में है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना के साथ हीटवेव बने रहने की जानकारी दी गयी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 जून तक इसी तरह से हीटवेव के साथ उमस की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि मंगलवार को मौसम बदलने के भी आसार है. हीटवेव बने रहने से लोग बीमार हो रहे हैं. घरों में सबसे अधिक बच्चे सर्दी और खांसी की चपेट में हैं.

चार दिनों में ऐसे गिर नीचे गिर रहा पारा

Also Read: नेपाल में बारिश को लेकर बिहार में अलर्ट, बांध की 24 घंटे होगी निगरानी, प्रशासन मुस्तैद
भीषण गर्मी में पानी का कारोबार तेज, 1.2 से 2.5 लाख लीटर बढ़ी खपत

प्रचंड गर्मी में पानी के कारोबार तेजी से बढ़ने लगा है. प्रभात पड़ताल के अनुसार बीते एक महीने में शहर में जार से जुड़े पानी के कारोबार में ढ़ाई गुणा की बढ़ोतरी हुई है. आम दिनों में शहरी क्षेत्र में घरों से लेकर दुकान व दफ्तरों में 1 से 1.2 लाख लीटर तक पानी की खपत होती है. भीषण गर्मी पड़ने के कारण खपत का आंकड़ा 2 से 2.5 लाख लीटर तक पहुंच गयी है. नगर निगम प्रशासन के रिकॉर्ड के अनुसार शहरी क्षेत्र में पानी के कारोबार से जुड़े 50 प्लांट है. बीते अप्रैल महीने तक प्रतिदिन प्रत्येक प्लांट से औसत 100 से 110 जार की सप्लाई घरों से लेकर दुकान व दफ्तरों में हो रही थी. फिलहाल प्रति प्लांट जार की डिमांड 200 से अधिक हो गयी है. इसके अलावे करीब 10 ऐसे प्लांट भी चल रहे हैं. जो नगर निगम से पंजीकृत नहीं है. जानकारी के अनुसार प्रति जार 20 रुपये से लेकर 25 रुपये तक का बाजार रेट है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel