30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान की सिकंदर मूवी में गूंज रहा मुजफ्फरपुर के सिद्धांत का गीत, वेलकम बैक फिल्म से मिली थी पहचान

मुजफ्फरपुर : जिले के मनियारी के सिलौत वासुदेव के रहने वाले सिद्धांत माधव ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान खान के साथ थिरकते दिखेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुजफ्फरपुर : ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म सिकंदर में शहर के सिद्धांत माधव के गीत-संगीत पर थिरकते दिखेंगे. साजिद नाडियावाला की इस फिल्म में सिद्धांत ने जंबाे के साथ मिलकर संगीत दिया है. साथ ही सलमान खान के लिए पार्श्वगायन भी किया है. इस फिल्म का टाइटिल सांग मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

सिलौत वासुदेव के रहने वाले हैं सिद्धांत माधव 

सिद्धांत माधव मुजफ्फरपुर के मनियारी के सिलौत वासुदेव के रहने वाले हैं. यह करीब 19 वर्षों से मुंबई में है. वर्ष 2005 में एक्शन फिल्म धमकी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. संगीतकार के रूप में सिद्धांत की जीना है तो ठोक डाल, जरा संभल के, प्यार हवस धोखा, मेरठिया गैंगस्टर्स है, लेकिन वर्ष 2015 में आयी फिल्म वेलकम बैक से बतौर संगीतकार पहचान मिली. इसके बाद करीब दो दर्जन हिंदी फिल्मों में सिद्धांत ने संगीत दिया है. अब सलमान खान की फिल्म में संगीत देकर सुर्खियों में आ गये हैं.

फिल्म नये साल का उपहार : सिकंदर 

सिद्धांत माधव कहते हैं सलमान खान अभिनीत फिल्म सिकंदर मेरे लिये नये साल का उपहार है. नवंबर में मैंने टाइटिल सांग कंपोज किया था, जिसमें पार्श्वगायन भी मेरा था. इसमें मैंने अपना सरनेम मिश्रा रखा था. गीतकार समीर को सांग भेजा था, हालांकि इसके दो महीने बाद तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. मुझे लगा था कि यह गाना पसंद नहीं आया. जनवरी में गीतकार समीर का फोन आया कि सलमान खान को यह यह गाना भी पसंद है ओर पार्श्वगायन में आपकी आवाज भी. मेरे लिये यह आश्चर्य की बात थी. इस फिल्म का टाइटिल सांग रिलीज हो गया है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : गया स्टेशन पर हर दिन पहुंच रहे एक लाख यात्री, जानें ऐसा क्यों कर रहे लोग

इसे भी पढ़ें : मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक शिफ्ट करने पर बिहार में बवाल, PM मोदी के फैसले को उन्हीं के मंत्री ने दी चुनौती 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Sunita Williams News: कल्पना चावला की दुर्घटना से नासा ने ली थी सीख, बिना क्रू के लौटा था स्टारलाइनर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel