धरहरा. कुमारपुर घटवारी दुर्गा पूजा समिति की ओर से चैती शारदीय नवरात्र का शुभारंभ भव्य कलशशोभा यात्रा के साथ हुआ. समिति के अध्यक्ष मुन्ना पांडे के नेतृत्व में 201 कन्या व महिला ने कलश माथे पर लेकर गाजे-बाजे के साथ जय माता दी का जयकारा लगाते हुए मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकली, जो अजीमगंज पंचायत के मुख्य मार्गों से होकर गुजरते हुए मंदिर पहुंची. जहां आचार्य रोहित पांडे ने कलश की विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ किया. पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पूजा के दौरान कलश स्थापना के दिन से रामकथा एवं संध्या छह बजे से ज्ञान महायज्ञ का भी शुभारंभ हो गया. कथा वाचिका सुप्रिया जी महाराज व कथा वाचक अमृत आनंद महाराज ने सारगर्भित प्रवचन किया. कलश शोभा यात्रा में समिति के सचिव, राजेश सिंह, उपाध्याय संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष नीरज पांडे, सहयोगी राहुल पांडे, प्रशांत पांडे, लालू सिंह, सुकेश सिंह, कन्हैया सिंह सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

