विभिन्न संगठनों ने मनाया होली मिलन समारोह, जमकर किया धमाल प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर जिले में बुधवार को विभिन्न संगठनों की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अलग-अलग स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. एक ओर जहां अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी ओर विधिक संघ मुंगेर में भी होली मिलन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने धमाल किया. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मुंगेर के होली मिलन समारोह में रणधीर कुमार सिन्हा, गौतम सिन्हा, ब्रज किशोर सिन्हा, किशोर सिन्हा, मनोज सिन्हा, अंजनी व अमित कुमार सिन्हा सहित अन्य ने भाग लिया और एक-दुसरे को गुलाल लगाकर होली मनायी. विधिज्ञ संघ मुंगेर के लाइब्रेरी के ऊपरी तल पर बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति की ओर से बुधवार को होली मिलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता सच्चिदानंद शर्मा ने की. इस दौरान अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में सर्वप्रथम समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार चौरसिया ने होली को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही होली की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद अधिवक्ताओं ने कविता पाठ किया. जबकि होली के गीतों की प्रस्तुति भी अधिवक्ताओं ने दी. समिति सचिव अधिवक्ता राणा रणजीत ने होली के महत्ता पर प्रकाश डाला. अधिवक्ता सुनील कुमार कन्नौजिया ने कविता का पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर अधिवक्ता अश्वनी कुमार, राजकिशोर लाल, मनीषा सिंह, मिली कुमारी, नूतन मिश्रा, नौशाद आलम, मनीष कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है