संग्रामपुर. संग्रामपुर प्रखंड के गंगटा मुख्य मार्ग पर छाता लश्करा गांव के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संग्रामपुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा दोनों घायलों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायलों में टेटियाबंबर थाना क्षेत्र भलगुड़ी गांव निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र रौशन कुमार और छाता गांव निवासी रंजय कुमार का पुत्र सूरज कुमार है. परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक से संग्रामपुर बाजार आ रहे थे. जैसे ही वे छाता मोड़ के समीप पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है