22 व 23 मार्च को गालिमपुर स्थित सती स्थान में होगा दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन
हवेली खड़गपुर. आगामी 22 एवं 23 मार्च को प्रखंड के गालिमपुर स्थित सती स्थान में पूर्वांचल बिहार-झारखंड मध्यदेशीय वैश्य सभा का 171वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन होगा. इस अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भी श्रद्धालु शिरकत करेंगे. अधिवेशन की तैयारी को लेकर समिति के सदस्य दिन-रात लगे हुए हैं. समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि 21 मार्च को भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार के साथ भजन-कीर्तन किया जाएगा. 22 मार्च को मां सती और बाबा गणिनाथ का पूजन होगा. झंडोत्तोलन, अभ्युदयगान, अधिवेशन का उद्घाटन, आय-व्यय का लेखा-जोखा, चंदा संग्रह कर्ता और दाता का सम्मान, वैवाहिक परिचय, महिला सभा एवं बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगियों एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा. रात्रि में बच्चे-बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. 23 मार्च को पूजन के उपरांत नई कमेटी का गठन किया जाएगा. अधिवेशन में बिहार, झारखंड, यूपी, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल के अलावे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी लगभग 25 से 30 हजार श्रद्धालु भाग लेंगे. वहीं सती स्थान में खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त कराने की मांग पीएचइडी विभाग के अधिकारियों से की गयी. सम्मेलन को सफल बनाने में महामंत्री कैलाश प्रसाद साह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार चुन्नू, सह कोषाध्य क्ष मदन कुमार साह और कुमार आदर्श सहित समिति के सदस्य जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

