मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में कार्यरत 72 आउटसोर्सिंग कर्मी लंबे समय से अपने 15 माह के बकाये मानेदय की भुगतान को लेकर आंदोलन पर है. इस बीच सोमवार को भी आउटसोर्सिंग कर्मियों का आंदोलन जारी रहा. हालांकि आउटसोर्सिंग कर्मी मनोज कुमार के निधन हो जाने पर सोमवार को विश्वविद्यालय में उसे श्रद्धांजलि दी गयी. बताया गया कि मनोज कुमार यादव का होली के एक दिन पूर्व निधन हो गया था. वे विश्वविद्यालय में गार्ड के रूप में कार्यरत थे. जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इस दौरान आउटसोर्सिंग कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर आउटसोर्सिंग कर्मी कुणाल, शुभम, राकेश, नीतेश, प्रिंस, सौरभ, राम, गुंजन आदि मौजूद थे. इधर सोमवार को आंदोलनकारी कर्मियों की वार्ता कुलपति से हुए. जिसमें कुलपति ने सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों को कार्य पर वापस लौटने की अपील की. बता दें कि 22 मार्च को विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. जिसमें कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी होंगे. हालांकि इस बीच सोमवार को भी आउटसोर्सिंग कर्मी बकाए वेतन की मांग पर अड़े रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

