जमालपुर. छोटी केशवपुर में मंगलवार को संतमत सत्संग का भव्य आयोजन किया गया. अपने प्रवचन में संतमत के महात्मा स्वामी संतोष बाबा ने कहा कि सत्संग के बिना विवेक नहीं होता है. सत्संग करने से इह लोक और परलोक दोनों सुधरता है. उन्होंने कहा कि सत्संग करने से संसार में किसी चीज की कमी नहीं रहती है और सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं, परंतु यह सत्संग भगवान की कृपा के बिना संभव भी नहीं होता. जैसे सोने की दुकान में जाने के लिए और सोना खरीदने के लिए धन दौलत आवश्यक है. इसी तरह से सत्संग में जाने के लिए आध्यात्मिक पूंजी आवश्यक होता है. स्वामी प्रभाकर बाबा ने कहा कि जहां सत्संग होता है. उस जगह को देवी देवता भी प्रणाम करते हैं. सत्संग परमात्मा का निज अंग है. सत्संग सुनने से ही कर्तव्य का बोध हो जाता है. अनिल कुमार पप्पू ने जून में होने वाले सत्संग के अन्य कार्यक्रम की जानकारी दिया. बताया कि 28 जून को संतमत सत्संग आश्रम छोटी केशवपुर में बहुत क्षेत्रीय सत्संग का आयोजन होगा. वहीं 21 जून को संतमत सत्संग आश्रम फरीदपुर में विशेष बहू क्षेत्रीय संतमत सत्संग का आयोजन किया जाएगा. मौके पर सूरज मंडल, जगन्नाथ, अमरदीप कुमार, मदनलाल मंडल, अनूप पासवान, कैलाश तांती, चंद्रशेखर मंडल, मनोज तांती, मदन मंडल, गोपाल कुमार, मंजू देवी, प्रभादेवी, आशा देवी, पूनम कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है