उपमुख्य पार्षद सहित पार्षदों ने नप प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
हवेली खड़गपुर. नगर परिषद बोर्ड की बैठक से प्रस्ताव पारित नहीं करने एवं बिना क्रय समिति के अनुमोदन के ही जेम पोर्टल के माध्यम से मिनी जेसीबी की खरीद का मामला तूल पकड़ने लगा है. मंगलवार को उपमुख्य पार्षद दीपक यादव ने जेसीबी खरीदारी का विरोध किया और दर्जनभर पार्षदों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन को कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा. उपमुख्य पार्षद ने कहा कि बगैर क्रय समिति के गठन, बोर्ड और समिति के सदस्यों की अनुपस्थिति में ही जैम पोर्टल के माध्यम से बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर मिनी जेसीबी की खरीदारी की गयी है. उन्होंने मांग की कि मिनी जेसीबी खरीदारी के विरुद्ध एक से अधिक समतुल्य कोटेशन एवं संतोषजनक जानकारी 24 घंटे के भीतर उपलब्ध करायें. उन्होंने मिनी जेसीबी की खरीदारी में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता बरतने की संभावना जताई है. बगैर बोर्ड में प्रस्ताव और बोर्ड के सदस्यों के सहमति के बिना भारी रकम चुका कर कैसे जेसीबी की खरीदारी की गई है. वहीं वार्ड पार्षद पिंकी देवी, सोनी देवी, गीता देवी, विक्की रॉय, पूजा देवी, विकास मंडल, काजल कुमारी, अशोक सिंह, सरिता केसरी, श्यामसुंदर दास सहित अन्य ने भी नप प्रशासन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है