मुंगेर. उत्तर प्रदेश के मुगलसराय की पुलिस बुधवार को प्रेमी संग फरार युवती की तलाश में मुंगेर पहुंची. जहां कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से शहर के मयूर चौक के समीप से युवती को बरामद किया. कागजी कार्रवाई के बाद मुगलसराय पुलिस युवती को अपने साथ ले गयी. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि यूपी के मुगलसराय थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी दिनेश कुमार ने अपनी पुत्री के गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मुगलसराय पुलिस के अनुसंधान में पता चला कि युवती मुंगेर जिला के बरियारपुर निवासी शुभम कुमार नामक युवक से प्रेम करती थी और उसके साथ फरार हो गयी. यूपी पुलिस अनुसंधान और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुंगेर पहुंची. जहां कोतवाली पुलिस के सहयोग से मयूर चौक के समीप से युवती को बरामद किया गया. हालांकि, इस दौरान युवती का प्रेमी नहीं मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर बरामद युवती को न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए यूपी पुलिस अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है