प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का बनाया है लक्ष्य, प्रतिनिधि, मुंगेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिये सशक्त भारत का निर्माण जरूरी है. ऐसे में आमजनों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ही इस बार देश का बजट तैयार किया गया है. जो पांच लक्ष्यों के आधार पर बनाया गया है. ये बातें केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को जैन धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि हम दुनिया में अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर हैं. वहीं प्रधानमंत्री का लक्ष्य 2029 तक देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लाना है. उन्होंने बताया कि देश का बजट पांच लक्ष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें शून्य गरीबी, 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आर्थिक गतिविधियों में 70 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी, किसानों को खुशहाल बनाने व स्क्रील्ड लेबर को बढ़ाना शामिल है. इसके अतिरिक्त समावेशी विकास, निजी क्षेत्र में इन्वेसमेंट को बढ़ाना है.किसान क्रेडिट कार्ड को बढ़ाकर किया 5 लाख
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि उत्पादों को बढ़ाने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक कर दिया गया है, जबकि अबतक देश दलहन का आयात करता है. ऐसे में दलहन पर आत्मनिर्भर होने के लिये 6 वर्ष की कार्य योजना तैयार की गयी है. साथ ही रोजगार स्टार्टअप बढ़ाने के लिये एमएसएपी में 10 हजार करोड़ का फंड दिया गया है. इसके अतिरिक्त आयकर में जहां 12 लाख तक की छूट दी गयी है. वहीं 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के ब्याज पर भी 12 लाख तक की छूट दी गयी है.बिहार के विकास से ही देश का विकास संभव
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बिहार के विकास से ही देश का विकास संभव है. इसे लेकर ही इस बार के बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार में मखाना उत्पादन को बढ़ाने के लिये मखाना बोर्ड का गठन किया गया है. जो उत्तर बिहार का प्रमुख उपज है. इसके अतिरिक्त पटना एयरपोर्ट के विस्तार, ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट निर्माण, आईआईटी पटना का विस्तार योजना है. इसके लिये सरकार ने फूड प्राेसेसिंग को बढ़ावा देने के लिये बजट में प्रावधान किया है. मौके पर विधायक प्रणव कुमार यादव, मेयर कुमकुम देवी, सौरभ निधि, नचिकेता मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.——
बॉक्स——
जमालपुर रेल कारखाना के विकास का हो रहा प्रयास
मुंगेर. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि जमालपुर का रेल कारखाना मुंगेर का धरोहर है. इसके विकास के लिये उनके द्वारा रेलमंत्री से आग्रह किया गया है. जिसे लेकर रेलमंत्री ने कहा है कि इसके लिये जल्द ही एक टीम को जमालपुर रेल कारखाना के विकास के लिये सर्वे को लेकर भेजा जायेगा. वहीं 10 मार्च से सत्र आरंभ हो रहा है. इससे पहले सर्वे रिपोर्ट ले लिया जायेगा. इसके बाद रेलमंत्री जमालपुर रेल कारखाना का निरीक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है