30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक आयोजन से माहौल बना रहा भक्तिमय

शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण तथा बजरंगबली के प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम संपन्न

प्रतिनिधि, मुंगेर. कोणार्क सिनेमा रोड स्थित हरिहर तिवारी गली में नंदकिशोर तिवारी द्वारा नवनिर्मित मंदिर में पंचमुखी बजरंगबली, शिव-पार्वती एवं राधा-कृष्ण की प्रतिमा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ स्थापित की गयी. तीन दिवसीय प्रतिमा स्थापन अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा मंदिर से निकलकर कोणार्क रोड होते हुए मनसरितल्ले, कौड़ा मैदान, भगत सिंह चौक से सोझी घाट पहुंची. जहां से 501 कन्याएं कलश में जल लेकर नगर भ्रमण करते हुए बड़ी दुर्गा स्थान शादीपुर में पूजा पाठ कर पुनः नवनिर्मित मंदिर पहुंची. दूसरे दिन दिन प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आरंभ हुआ. वैदिक रीति-रिवाजों के साथ रघुवंश पांडे द्वारा यज्ञ प्रारंभ किया गया. यज्ञ की पूर्णाहुति देर रात संपन्न हुई. इस दौरान 24 घंटे का रामधुन भी बबलू परदेसी द्वारा किया गया. वहीं मंदिर के संस्थापक ने बताया कि मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें