तारापुर. तारापुर के पारामाउण्ट एकेडमी परिसर में शनिवार को एसेम्बली के बाद नये सत्र का शुभारंभ किया गया. एसेम्बली में स्कूल के छात्र एवं छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपनी-अपनी बातों को रखा. एसेंबली में दशम ए की छात्रा श्रेया श्री ने अंग्रेजी माध्यम से किसी विषय के विशेषज्ञ होना या बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न होने के अंतर को बड़े ही आसान तरीके से व्याख्या किया. वहीं सोनाक्षी ने कला के महत्व पर प्रकाश डाला. शिक्षक सुरजीत पांडा एवं अभय कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक छात्र को निश्चित रुप से एसेंबली में आकर अपनी प्रतिभा को स्पीच के माध्यम से निखारने का मंच प्रदान करता है. इसलिए बच्चों को स्वयं आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि गिरकर सभलना ही प्रगति का द्योतक है. जो बच्चे किसी कारण वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक नहीं ला पाये, इसका मतलब यह नहीं कि वह बच्चे कमजोर हैं और जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया वे छात्र पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं. जब दोनों प्रकार के छात्रों ठोकर लगती है तो संभल कर चलते हैं. इसलिए पूरे मनोयोग से तैयारी करें सफलता अवश्य मिलेगी. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

