तारापुर. सृष्टि जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र, तारापुर स्थानीय छात्र-छात्राओं के लिए काफी मददगार साबित हुआ है. पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी से लेकर सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके सिलेबस पर आधारित पुस्तक से भी पढ़ाई करने का मौका मिला और मंगलवार को जारी इंटर के परीक्षाफल में बेहतर अंक से सफलता हासिल किया है. बुधवार को पुस्तकालय में अध्ययन करने पहुंचे छात्र शुभम, रमन, छात्रा पूजा सहित अन्य ने बताया कि जीविका द्वारा खोला गया पुस्तकालय काफी फायदेमंद है. इस पुस्तकालय में अध्ययन करने का लाभ मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं को मिला है. पुस्तकालय में 1130 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है. जिसमें 160 छात्र पुस्तकालय के पुस्तक से तैयारी कर इंटर की परीक्षा दी और बेहतर अंक से उत्तीर्ण हुए. मंगलवार को जारी इंटर के रिजल्ट में बेहतर अंक लाकर उत्तीर्ण होने वाले छात्र शुभम ने बताया कि साइंस में मुझे और रमन को 434 अंक एवं पूजा को 399 अंक प्राप्त हुआ है. बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने का श्रेय बच्चों ने जीविका तारापुर के बीपीएम अमरदीप वर्मा को दिया और पुस्तकालय को काफी उपयोगी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है