22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में सिंहेश्वर के पूजा का चयन

आर्थिक तंगी कभी पूजा के हौसले के सामने टिक नहीं सकी

मधेपुरा. सिंहेश्वर प्रखंड के रामपट्टी गांव के उभरते खिलाड़ी पूजा ने मधेपुरा का मान बढ़ा दिया है. चयन राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो संभलपुर (उड़ीसा) में दो से छह दिसंबर 2025 तक आयोजित की जायेगी. इनके चयन से रामपट्टी समेत जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. गौरतलब है कि पूजा उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपट्टी सिंहेश्वर मधेपुरा की छात्रा है. उनके पिता मनोज कुमार यादव खेतों में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. साथ ही माता, किरण देवी घरेलू काम काज कर अपना ओर अपने परिवार कर भरण पोषण करती हैं, लेकिन आर्थिक तंगी कभी पूजा के हौसले के सामने टिक नहीं सकी. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी ने की स्थिति को समझते हुये खेल उपकरणों से लेकर हर जरूरत में सहयोग किया और लगातार उसे प्रेरित करते रहे. प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी ने कहा पूजा की लगन देखकर लगता था कि यह बच्ची एक दिन जरूर आगे जायेगी. हमने उसे हर संभव सहयोग दिया ताकि उसके सपनों में कोई कमी न रह जाय. पूजा के चयन की खबर मिलते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई एवं छात्र एवं छात्राओं में भी नया उत्साह देखा गया. मधेपुरा जिला साइकिलिंग संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने भी पूजा की मेहनत और निरंतर अभ्यास को उसकी सफलता का कारण बताया. ये बच्ची अभी ओर आगे जाएगी इसमें प्रतिभा की कमी नहीं है. एक शिक्षक सिर्फ पढ़ाता ही नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों को उड़ान देने वाला मार्गदर्शक भी होता है. – गांव में खुशियां, पंचायत से लेकर जिले तक बधाइ- पूजा के चयन की जानकारी मिलते ही रामपट्टी गांव में खुशी का माहौल बन गया. रामपट्टी पंचायत के लोगों ने पूजा के चयन पर उनके परिवारों को बधाई दी. जिला कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार ने खिलाड़ियों के पिता एवं प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि पूजा जैसे प्रतिभाशाली बच्चे जिले का भविष्य हैं. उन्होंने कहा खिलाड़ी अब संबलपुर ओड़िशा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन करना चाहते हैं. परिवार, शिक्षकों और गांव के लोगों को उम्मीद है कि पूजा इस बार अपना कमाल दिखाएंगी. पूजा जैसी बच्ची पूरे इलाके के युवतियों के लिए प्रेरणा हैं. मेहनत, मार्गदर्शन और हौसला इन तीन हथियारों से हर बाधा पार की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel