– महाशिवरात्रि सांस्कृतिक महोत्सव समिति द्वारा निकाली जायेगी भव्य झांकी, दर्शन को उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
मुंगेर. महाशिवरात्रि को लेकर जिले भर में भक्ति और उत्साह का वातावरण है. मंदिर और शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. वहीं विभिन्न स्थानों पर भक्ति जागरण, रूद्राभिषेक सहित अन्य कार्यक्रमों की तैयारी की गयी है. इधर महाशिवरात्रि पर आज मुंगेर में शिवलोक उतरेगा. बाबा मनकेश्वर नाथ महादेव मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकालेगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.आज मुंगेर में उतरेगा शिवलोक, तैयारी पूरी
महाशिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर कई दशकों से मुंगेर में महाशिवरात्रि पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है. बुधवार को महाशिवरात्रि पर मुंगेर शहर में शिवलोक उतारने की तैयारी की गयी है. इस अवसर पर भव्य, आकर्षक, अद्भुत, अलौकिक झांकियां के साथ भगवान शंकर की शोभायात्रा अपराह्न 2 बजे श्रीश्री 108 बाबा परमेश्वर नाथ मंदिर कृष्णापुरी डीएवी स्कूल पूरबसराय से निकलेगी. गांधी चौक पर शोभा यात्रा का विधिवत अतिथियों द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया जायेगा. शोभा यात्रा का नेतृत्व इस बार शिव पार्वती सेवा दल मुंगेर द्वारा किया जायेगा. इस शोभा यात्रा में जहां 70 से अधिक बच्चे विभिन्न देवी-देवाओं का रूप धारण कर झाकियों के साथ निकलेंगे. वहीं भगवान भोले की बारात में शिव की सवारी नंदी बैल, विवाह मंडप, पहाड़ सहित भूत-पिचाश भी शामिल होगा. कलाकार अर्धनारेश्वर रूप जहां धारण करेंगे. वहीं महाकुंभ, होली, भगवान राम की विशेष झांकियां प्रस्तुत की जायेगी. झांकी में 10 की संख्या में बड़ा-बड़ा झांकी होगा, जो अलग-अलग संस्थाओं द्वारा तैयार किया गया है.सजधज कर तैयार है शिवालय, आज होगी पूजा-अर्चना
महाशिवरात्रि को ले सभी जिले भर के मंदिर व शिवालय सज धज कर तैयार हो गए हैं. शहर का गोयनका शिवालय, मोगलबाजार शिवालय, बाब मनकेश्वर नाथ महादेव मंदिर बेकापुर, दो मंठा महादेव शहर से लेकर गांव तक के मंदिर व शिवालय को महाशिवरात्रि को लेकर सजाया-संवारा गया है. शिव मंदिरों को साफ-सुथरा कर उसे सजाने-संवारने का काम मंदिर कमेटी व पूजा समितियों द्वारा पूरा कर लिया गया है. बुधवार को अहले सुबह से ही शिवालय में जलाभिषेक करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा, जो दोपहर बाद तक चलेगा. देर रात भगवान भोले नाथ व मैया पार्वती के विवाह उपरांत महाशिवरात्रि संपन्न हो जायेगा. इधर महाशिवरात्रि पर विभिन्न शिवालयों से जहां भगवान भोले की भव्य बारात निकलेगी, वहीं रात में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.बाजार में जमकर हुई पूजन सामग्री की खरीदारी
मुंगेर.
महाशिवरात्रि बुधवार को हर्षोल्लासपूर्ण एवं भक्तिपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा. जिसे लेकर मंगलवार को पूजन सामग्री खरीदने को बाजार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक तरफ जहां मंदिरों में स्थापित भगवान शंकर व मैया पार्वती के लिए नये कपड़ों की खरीदारी लोगों ने की. वहीं विवाद में उपयोग आने वाले मौर सहित अन्य सामग्री की खरीद की गयी. हवन व पूजन सामग्री की लोगों ने जमकर खरीदारी की. फलों की भी जमकर खरीदारी हुई. केला, सेव, नारंगी, बैर, मिश्रीकंद, शकरकंद सहित अन्य फलों की खरीदारी लोगों ने की.महाशिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 26 फरवरी 2025, बुधवार को मनाया जायेगा. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे होगा और इसका समापन 27 फरवरी को सुबह 8:54 बजे होगा. महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की निशिता काल पूजा का समय इस प्रकार है. निशिता काल पूजा मुहूर्त मध्यरात्रि 12:09 बजे से 12:59 बजे तक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है