बरियारपुर. आगामी सात अप्रैल से बरियारपुर के महदेवा मैदान में टाउन क्लब की ओर से सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सोमवार को क्लब के सदस्यों की बैठक पूर्व जिला पार्षद मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि विगत एक दशक बाद पुनः बरियारपुर के महादेव मैदान में सात अप्रैल से सद्भावना कल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जाएगा. जिसका फाइनल मैच आगामी 13 अप्रैल को खेला जाएगा. टूर्नामेंट लगातार सात दिनों तक चलेगा. टूर्नामेंट के दौरान भाग लेने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों को मैदान में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसे लेकर मैदान की मरम्मती का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है. इस टूर्नामेंट में मुंगेर जिला के साथ ही सिवान, पटना, बांका, खगड़िया, सिलीगुड़ी के अलावे नेपाल की टीम शामिल होगी. इन टीमों में विदेशी खिलाड़ी नाइजीरियन भी शामिल रहेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जो दुकानदार, बैंक, डॉक्टर, जीवन बीमा कंपनी, नर्सिंग होम व अन्य अपने प्रतिष्ठान का प्रचार हेतु फ्लेक्स व बैनर खेल मैदान में लगाना चाहते हैं वे 30 मार्च तक आयोजन समिति से मिलकर स्वीकृति ले सकते हैं. स्वीकृति मिलने के बाद मैदान में अपना बैनर लगा सकेंगे. मौके पर जयप्रकाश पंडित, विद्यानंद साह, गगन कुमार, संजीव कुमार, जयप्रकाश सिंह, अनिल चौधरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

