मुंगेर बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय में 9 वीं एवं 11 वीं में नामांकन को लेकर नामांकन फॉर्म नहीं दिये जाने के विरोध में शनिवार को दर्जनों छात्राएं अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंंच गयी. इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय में नामांकन फॉर्म नहीं दिये जाने की शिकायत करती रही. जिसके बाद वहां पहुंचे जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने छात्राओं की समस्या सुनी तथा जल्द इसके निराकरण का आश्वासन दिया. छात्राओं शिफा परवीन, डेजी कुमारी, सोनी कुमारी आदि ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा कई दिनों से नामांकन फॉर्म के लिये दौड़ाया जा रहा है. जबकि विद्यालय आने के बाद किसी न किसी प्रकार का बहाना बनाकर फॉर्म नहीं दिया जा रहा है. इस गर्मी में लगातार फॉर्म के लिये विद्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. छात्राओं ने कहा कि केवन नामांकन फॉर्म के लिये वे लोग प्रतिदिन विद्यालय आ रही है. बावजूद फॉर्म नहीं मिल पा रहा है. इसे लकर बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल से 9 वीं क्लास में एडमिशन के लिए फॉर्म दिया जा रहा है. 400 फॉर्म को बांट दिया गया. कई छात्राएं फॉर्म लेने आई तो उसके कहा गया कि सीट खाली रहने के बाद ही अब एडमिशन फॉर्म दिया जाएगा. जिससे छात्राएं नाराज हो गयी. उन्होंने बताया कि कई ऐसी छात्राओं को भी फॉर्म नहीं दिया गया, क्योंकि उनके दस्तावेज पूरे नहीं थे. विद्यालय में नामांकन फॉर्म मिल रहा है. आवश्यक दस्तावेज जमा कर छात्राएं फॉर्म ले सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है