मुंगेर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर विशेष पथ संचलन का आयोजन किया. सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज से विशेष पथ संचलन निकला. जो शहर के संदपुल चौराहा, पुरानीगंज, मनसरीतल्ले, कौड़ा मैदान, अंबे चौक, कोर्णाक मोड़ होते हुए पुन : सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज पहुंच कर समाप्त हुआ. इस पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने धर्म ध्वज को नमन किया. स्वयंसेवक पारंपरिक वेशभूषा में कंधे पर डंडा रखकर अनुशासनबद्ध तरीके से आगे बढ़े जा रहे थे. स्वयंसेवकों ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाये. पथ संचलन में शामिल आरएसएस कार्यकर्ताओं ने कहा कि संघ हर साल नव वर्ष प्रतिपदा पर पथ संचलन करता है. इसका उद्देश्य सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करना है. पथ संचलन में शामिल संजीव मंडल ने कहा कि संघ एक विचारधारा है जो राष्ट्रहित और समाज उत्थान के लिए काम कर रही है. पथ संचलन में जिला प्रचारक अमरजीत, अशोक पटेल, श्रवण जालान, अमरनाथ केशरी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

