फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 27. आरपीएफ ने जमालपुर स्टेशन परिसर में चलाया जागरूकता अभियान1 प्रतिनिधि, जमालपुर रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट ने बुधवार को जमालपुर स्टेशन परिसर में होली को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इसका नेतृत्व पोस्ट इंचार्ज मुकेश कुमार सपेट और राजीव नयन ने किया. इस दौरान रेल यात्रियों को होली को देखते हुए नशा खुरानी गिरोह से बचकर रहने की सलाह दी गयी. यात्रियों को बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से रेल यात्रा के समय खाने-पीने की कोई चीज नहीं लें, क्योंकि ऐसा करने से वह नशा खुरानी गिरोह का शिकार बन सकते हैं. इसके अतिरिक्त होली को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग अपनों के संग होली मनाने अपने घर जा रहे हैं, इसलिए ट्रेन को एसीपी या चेन पुलिंग न करें. ऐसा करने से ट्रेन अनावश्यक रूप से लेट होती है और ऐसा करना कानूनन अपराध भी है. इसके अतिरिक्त रेल यात्रियों को चलती ट्रेन पर पत्थर नहीं फेंकने की भी सलाह दी गयी. बताया गया कि ऐसा करने से ट्रेन के अंदर यात्रा करने वाले रेल यात्री घायल हो सकते हैं. उन्होंने यात्रियों को सजग किया कि होली के त्योहार को लेकर कई स्थानों पर चलती ट्रेन पर कीचड़ फेंकने की घटना सामने आयी है. ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हमारे अपने ही परेशानी में फंस सकते हैं. मौके पर आरपीएफ लक्ष्मी कुमारी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

