जमालपुर. बिहार में बदहाल विधि-व्यवस्था तथा लगातार पुलिस पर हो रहे हमले के विरोध में मंगलवार को जुबली बेल चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. जिसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने की. मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव थे. अतिथियों ने कहा कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधि व्यवस्था को लेकर कहा है कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व बिहार में हजारों हत्याएं हुई. जबकि हजारों बलात्कार और लूट के प्रयास हुये. सबसे अधिक पुलिसकर्मियों की हत्या उनके शासन काल में हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था की ही अपराधियों ने हत्या कर दी है. जिसके कारण आम लोग परेशान हैं. बिहार में मंगल नहीं, बल्कि जंगल राज है, क्योंकि जब प्रदेश में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो पुलिस के भरोसे रहने वाले आम लोग कितने सुरक्षित होंगे. राजद के शासनकाल को जंगल राज कहने वाले मंगल राज के शासक इस बात का जवाब नहीं दे रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार की उपलब्धि क्या है. होली पूरे प्रदेश में अपराधियों ने तांडव किया और इसका निशाना पुलिसकर्मी बने. जिसे बिहार की जनता देख रही है और समय आने पर इसका जवाब भी देगी. मौके पर नागेश्वर प्रसाद यादव, हिमांशु पटेल, निर्मला देवी, अमित मंडल, विजय तांती, चंदन पासवान, राज गुप्ता, आलोक यादव, अशोक यादव, विनय यादव आदि मौजूद थे.
सीडब्ल्यूएम व एएससी का फूंका पुतला
जमालपुर. रेलवे सुरक्षा बल पर भेदभाव पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाने के विरोध में राजद नेता मंटू कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्य कारखाना प्रबंधक और रेलवे सुरक्षा बल के अस्सिटेंट सिक्योरिटी कमांडेंट का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल अतिक्रमण हटाने में भेदभाव कर रहे हैं. अवैध रूप से रहने वाले पैसे वालों पर कार्रवाई नहीं की जाती है. जबकि गरीबों को वहां से हटाया जा रहा है. जबकि उस जमीन पर रेलवे कुछ नहीं कर रही है. ऐसे में रेल प्रशासन को उक्त जमीन गरीबों को लीज पर दे देना चाहिये. जबतक यह भेदभाव किया जाएगा, तबतक रेल प्रशासन और सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा, नरेश सिंह यादव, प्रो विनय कुमार सुमन, प्रतिमा चौरसिया, कौसर फैयाज, बृजमोहन तांती, अशोक रजक, चिंटू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

