मुंगेर. पुलिस ऑफिस के सभागार में शुक्रवार को लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक का अभियोजन मामलों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता एएसपी पंकज कुमार ने की. बैठक में न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी और त्वरित बनाने पर चर्चा हुई. साथ ही ठोस साक्ष्य, वैज्ञानिक जांच व मजबूत पैरवी से अपराधियों को कानून के दायरे में लाने पर बल दिया गया. बैठक में कहा गया कि क्राइम कंट्रोल को लेकर कुछ चिह्नित कांडों में स्पीडी ट्रायल चलाकर कम समय में अभियुक्तों को सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. ताकि जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. अभियोजकों कहा कि 2024 में दर्जनों मामले मिनीगन फैक्टरी से संबंधित था. जिसमें अनुसंधानकर्ता द्वारा अभियोजन स्वीकृति के बिना आरोप पत्र समर्पित किया गया. जिसके कारण अभियुक्तों को न्यायालय से जमानत का लाीा मिला. जो बहुत ही गंभीर समस्या उत्पन्न कर रही है. कुछ सत्र वादों में अनुसंधानकर्ता एवं चिकित्सक समय पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए. जिसके कारण मामला न्यायालय में लंबित है. जबकि कई पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ न्यायालय से नन बेलेवल वारंट तक निर्गत किया जा चुका है. बावजूद न्यायालय में उपस्थित नहीं होकर गवाही नहीं दे रहे है. बैठक में पीपी मो. शमीम अनवर, एपीपी मो. जहांगीर, संतोष कुमार, राजा राम रामसेवक मंडल सहित विशेष लोक अभियोजक और अभियोजन से संबंधित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

