जमालपुर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 23 मई शुक्रवार को रेल मार्ग से पूर्वाह्न 11:00 बजे जमालपुर आयेंगे. इस आशय का नोटिफिकेशन रेल भवन स्थित रेल मंत्री के सेक्शन ऑफिसर महेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को जारी किया गया. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 22 मई गुरुवार को दिल्ली से हवाई मार्ग से पटना पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद पटना से सुबह 8:30 बजे रेल मार्ग से जमालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और यहां पूर्वाह्न 11:00 बजे पहुंचेंगे. बताया गया है कि पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 14:30 बजे तक रेल मंत्री लोकल प्रोग्राम में व्यस्त रहेंगे. इसके बाद अपराह्न 14:30 बजे वह रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और रेल मार्ग से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आगमन को लेकर जो संसय बना हुआ था. वह समाप्त हो चुका है. अब यह निश्चित हो गया है कि रेल मंत्री शुक्रवार को जमालपुर पहुंचेंगे. जहां वे मुख्य रूप से रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करेंगे. बता दे कि रेल मंत्री के जमालपुर आगमन की सुगबुगाहट पिछले 1 महीने से बरकरार है. उनके आगमन को देखते हुए रेल इंजन कारखाना में मंगलवार को जोर-जोर से तैयारी की जाती रही. उधर रेलवे स्टेशन पर भी रेल मंत्री के आगमन की तैयारी जारी है. हालांकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आगमन का कार्यक्रम दो बार निर्धारित हुआ, परंतु दोनों बार उनका आगमन स्थगित हो गया. ऐसे में रेल मंत्री के जमालपुर आगमन पर अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे रेल इंजन कारखाना को जीवन दान मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है