17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध निजी नर्सिंग होम व जांच केंद्रों के लिए स्वास्थ्य विभाग का धावा दल तैयार

तीनों अनुमंडल के लिये अलग-अलग बनाये गये धावा दल

– तीनों अनुमंडल के लिए अलग-अलग बनाये गये धावा दल

मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग अब जिले में संचालित अवैध निजी नर्सिंग होम व जांच केंद्रों पर नकेल कसने की तैयारी पूरी कर ली है. जिसे लेकर विभाग द्वारा धावा दल तैयार कर लिया गया है. जो समय-समय पर जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, एक्स-रे जांच केंद्र व अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र का औचक निरीक्षण करेगी. साथ बिना मानक के संचालित अवैध निजी नर्सिंग होम व पैथोलॉजी जांच केंद्रों पर कार्रवाई करेगी. इसके लिये सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा द्वारा जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्रों के लिये अलग-अलग धावा दल तैयार किया गया है.

प्रत्येक धावा दल में जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी नियुक्त

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के तीनों अनुमंडल के लिये अलग-अलग धावा दल बनाये गये हैं. जिसमें प्रत्येक धावा दल में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा एक-एक दंडाधिकारी को भी नियुक्त किया गया है. जबकि प्रत्येक धावा दल में संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ जिला मुख्यालय से एक-एक तथा संबंधित अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक को नियुक्त किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि सभी धावा दल को निर्देशित किया गया है कि वे जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी केंद्र, अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र आदि का बिहार क्लीनिकल इस्टेब्लिसमेंट एक्ट तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट के सुसंग प्रावधानों के अधीन मानकीय/गुणवत्ता/वैद्यता संबंधित संचालन बिंदुओं पर अनुश्रवण जांच कर रिर्पोट उपलब्ध करायेंगे. वहीं प्रत्येक धावा दल को कम से कम पाक्षिक जांच अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया है.

अनुमंडलवार धावा दल

सदर अनुमंडल – डॉ अरविंद कुमार सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डा. ध्रुव कुमार साह, संचारी रोग पदाधिकारी, मुंगेर

अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मुंगेर द्वारा नामित एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी

संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

———————————— हवेली खड़गपुर – डा. ध्रुव कुमार साह, संचारी रोग पदाधिकारी, मुंगेर डा. अखिलेश कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी उपाधीक

अनुमंडल पदाधिकारी, खड़गपुर द्वारा नामित एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

————————————– तारापुर – डा. ध्रुव कुमार साह, संचारी रोग पदाधिकारी, मुंगेर डा. बिंदु कुमारी, अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी उपाधीक

अनुमंडल पदाधिकारी, खड़गपुर द्वारा नामित एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें