तारापुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान बुधवार को तारापुर पहुंचेगे. जिसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं इस दौरान सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में दो स्थानों पर ब्लॉक किया जायेगा. जिसमें इन रूट से चलने वाले वाहनों को डायवर्ट रूट से चलाया जायेगा. मुख्यमंत्री का आगमन सर्वप्रथम आरएनएम उच्च विद्यालय रणगांव के प्रांगण में बने हेलीपैड पर होगा. जिसके बाद लगभग 40 मिनट के कार्यक्रम में रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास मध्य विद्यालय, जीविका पुस्तकालय, शिवगंगा पोखर, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण मुख्यमंत्री करेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत भी करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री बंशीपुर मोड़ के समीप प्रस्तावित रिंग रोड का भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुल्तानगंज -देवघर मुख्य मार्ग में दो स्थानों पर ब्लॉक किया जाएगा. सुल्तानगंज से देवघर की ओर जाने वाली गाड़ियां कमराय, असरगंज से कच्ची कांवरिया पथ के रास्ते बिहमा देवगांव कोठी पास मुख्य मार्ग पर मिलेगी. जबकि संग्रामपुर से सुलतानगंज की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से चलेंगे. संग्रामपुर से खड़गपुर की ओर जाने वाली वाहन हरपुर थाना मोड़ एवं तारापुर शहीद चौक के रास्ते जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान वाहनों को डाइवर्ट किया जायेगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में 500 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त अन्य जगहों से भी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है