23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर हवाई अड्डा में एसपीजी की निगरानी के बीच तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

पीएम आगमन को लेकर ट्रायल में हेलीपैड पर उतरे वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर

मुंगेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 अप्रैल को मुंगेर में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर हवाई अड्डा मैदान में भव्य मंच व पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है. जबकि आम लोगों के प्रवेश को लेकर हवाई अड्डा की पूर्वी दीवार को दो जगहों पर तोड़ा गया है. सभी तैयारियों को एसपीजी की उपस्थिति में अंतिम रूप दिया जा रहा है. इधर बुधवार को पीएम के आगमन को लेकर वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टर हवाई अड्डा मैदान में बने हेलीपैड पर ट्रायल में उतरे और हवाई अड्डा का जायजा भी लिया गया.

भव्य मंच का हो रहा निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद:

प्रधानमंत्री राजग प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में सफियासराय हवाई अड्डा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा को लेकर हवाई अड्डा में बने रनवे के एक हिस्से में ही भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर एक विशाल मंच भी बनाया जा रहा है. इसकी देखरेख खुद एसपीजी कर रही है. 200 से अधिक मजदूर पंडाल, मंच, मैदान की बैरिकेडिंग कार्य में दिन-रात जुटे हुए हैं. हवाई अड्डा मैदान को आम लोगों के प्रवेश के लिए बंद कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों को वहां तैनात किया गया है. इधर चुनावी सभा में पीएम के संबोधन को सुनने आने वाली जनता के लिए मैदान में पूर्वी चहारदीवारी को कई जगहों पर तोड़ कर प्रवेश द्वार बनाया गया है, ताकि जनता को सभा में जाने-आने में कोई परेशानी नहीं हो.

ट्रायल में पहुंचे वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर:

पीएम आगमन को लेकर एक ओर जहां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से ब्लूप्रिंट के तहत सुरक्षा व अन्य कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एसपीजी के सुरक्षा अधिकारी भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुंगेर में पिछले कई दिनों से जमे हुए हैं. बुधवार को ट्रायल के लिए वायुसेना का तीन हेलीकॉप्टर हवाई अड्डा मैदान में बने हेलीपैड पर उतरे. उस पर सवार वायुसेना के अधिकारियों ने हेलीपैड के अलावे कार्यक्रम स्थल, मैदान का भी जायजा लिया.

पीएम पहुंचेंगे 2:45 बजे, तो सीएम का उनसे पहले होगा आगमन: मुंगेर.

प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी मंच पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावे भाजपा व जदयू के बड़े पदाधिकारी, केंद्रीय व राज्य मंत्री भी शिरकत करेंगे. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई जहाज से मुंगेर के नजदीकी किसी हवाई अड्डा पर उतरेंगे. जहां से वे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मुंगेर आयेंगे. उनका हेलीकॉप्टर 26 अप्रैल शुक्रवार को अपराह्न 2: 45 बजे सफियासराय हवाई अड्डा पर बने हेलीपैड पर उतरेगा. हालांकि मुख्यमंत्री पीएम से पहले ही हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंच जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें