12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने सुलझायी महिला के हत्या की गुत्थी, आरोपित गिरफ्तार

हरपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में पुरानी सकरी नदी से 9 मई को सड़े-गले हालत में मिले महिला के शव को लेकर हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है.

तारापुर. हरपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में पुरानी सकरी नदी से 9 मई को सड़े-गले हालत में मिले महिला के शव को लेकर हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. वहीं हत्या मामले के आरोपित गांव के ही अनिल सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है. हरपुर थाना में बुधवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि टेटियाबंबर के कुशवाहा टोला निवासी पंकज कुमार की पत्नी अरूणा देवी 4 मई से लापता थी. जिसका शव सड़े-गले हालत में 9 मई को कल्याणपुर गांव के पुरानी सकरी नदी से बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि मृतका के पति पंकज कुमार के जेल जाने के बाद से गांव के ही अनिल सिंह के साथ महिला का प्रेम संबंध था. महिला अनिल सिंह पर शादी कर साथ रहने का दबाव बना रही थी. समाज में बदनामी के डर से अनिल सिंह ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसे लेकर आरोपित ने महिला को गांव से दूर कल्याणपुर बहियार के एक खेत के एक अड्डे पर मिलने बुलाया. पहले उससे कुछ देर बातचीत की, फिर गले में दुपट्टा डालकर उसकी हत्या कर दी. वहीं मृतका के सारे कपड़े बसबिट्टी में फेंक दिया और चाकू से उसका गला काट दिया. आरोपित द्वारा हत्या में प्रयुक्त चाकू को खेत में गड्ढा खोदकर छिपा दिया गया था. वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर छुपाया गया चाकू बरामद कर लिया है. साथ ही मृतका के मोबाइल का सिम कार्ड खुदिया नहर मोड़ के पास से बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपित अनिल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel