16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों ने विवि की खो-खो महिला टीम में गलत चयन का लगाया आरोप

झारखंड के हजारीबाग में होने वाले ईस्ट जोन टूर्नामेंट के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय की महिला खो-खो टीम में गलत चयन का आरोप दो खिलाड़ियों ने लगाया है.

डीएसडब्ल्यू से मिलकर खिलाड़ियों ने की शिकायत

मुंगेर. झारखंड के हजारीबाग में होने वाले ईस्ट जोन टूर्नामेंट के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय की महिला खो-खो टीम में गलत चयन का आरोप दो खिलाड़ियों ने लगाया है. जिसे लेकर दोनों खिलाड़ियों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय से शिकायत की. साथ ही आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के खो-खो टीम के चयन में रेफरी जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के ही एक विद्यार्थी को बना दिया गया.

खिलाड़ी आरडी एंड डीजे कॉलेज की सृष्टि कुमारी व बीआरएम कॉलेज की निधि कुमारी ने बताया कि जनवरी में पहली बार खो-खो टीम का चयन ट्रायल किया गया. जिसमें भी गलत चयन का आरोप खिलाड़ियों द्वारा लगाया गया. जिसपर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने संज्ञान लेते हुए दोबारा चयन ट्रायल आयोजित करने का निर्देश दिया था. इसे लेकर 2 फरवरी को दोबारा जमालपुर कॉलेज, जमालपुर में महिला खो-खो टीम का चयन ट्रॉयल किया गया. जिसमें कुल 20 खिलाड़ी शामिल हुए. दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि ट्रायल के बाद उन दोनों के साथ कुल 12 खिलाड़ियों को अलग किया गया. साथ ही बताया गया कि उनका चयन किया गया है, लेकिन इसके बाद जब अंतिम सूची तैयार की गयी तो उसमें मेरे नाम की जगह आरडी एंड डीजे कॉलेज की लाडली कुमारी व बीआरएम कॉलेज, मुंगेर की नाजरा परवीन का चयन किया गया. जबकि उन दोनों को स्टैंड बाय के लिस्ट में डाल दिया गया. दोनों खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि ट्रायल में रेफरी जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के एक स्टूडेंट अमन कुमार को रेफरी बना दिया गया, जिसके द्वारा गलत चयन किया गया है. वहीं दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि टीम बुधवार 5 फरवरी को हजारीबाग के लिए रवाना होगी. ऐसे में टीम में चयन होने के बाद भी उनदोनों को जाने नहीं दिया जायेगा.

पूर्व में भी खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था, जिसे लेकर दोबारा ट्रायल किया गया. खिलाड़ियों ने जो भी आरोप लगाया है, उससे कुलपति को अवगत कराया जायेगा. साथ ही मामले की जांच की जायेगी.

प्रो. भवेशचंद्र पांडेय,

डीएसडब्ल्यूB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें