मधेपुरा
भगत मंडली द्वारा बारी-बारी 108 मंडली के द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा. इसमें बैतोना के भक्ति लोक लोग भगत मंडली द्वारा मुख्य गायक वासुदेव पंडित गायन प्रस्तुत कर रहे. इसमें साथ दे रहे अरुण पंडित, मनीष कुमार दीपक राम, विद्यानंद यादव, खाटू ऋषिदेव आदि कलाकार मंच पर प्रस्तुत 15 वर्षों से अधिक समय से बैतोना भक्ति लोक गाथा भगत कलाकार मंडली द्वारा अंतर जिला नेपाल तक इसमें भगैत को जीवंत बनाये हुए हैं.यह सम्मेलन प्रत्येक माह पूर्णिमा के दिन जिला के विभिन्न देवस्थान पर प्रस्तुत किया जाता है. इसमें बैतोना के कलाकार के द्वारा भक्ति लोक गाथा भगत में प्रस्तुत देते हुए आ रहे हैं. अखिल भारतीय भक्ति लोक गाथा भगत का महासम्मेलन प्रति वर्ष चैत्र माह में बिहार के कई जिलों में मंडली द्वारा हिस्सा लेते हैं. इस भक्ति लोक गाथा में भगत परंपरा को जीवंत बनाये हुए हैं. मौके पर रामनाथ यादव, येलो यादव, जोगेंद्र यादव एवं कई अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

