बरियारपुर थाना क्षेत्र का सोतीपुर पड़िया बना रणक्षेत्र, पथराव में कई वाहनों के टूटे शीशे
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया घर में घूस कर मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप
मुंगेर/बरियारपुर. मुंगेर में एक बार फिर शनिवार की देर शाम पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. यह हमला बरियारपुर थाना क्षेत्र के सोतीपुर पड़िया में हुआ. जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी सहित चार सिपाही घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने 10 हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक ओर जहां पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के लिए भीड़ द्वारा उपद्रव करने और पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने पुलिस पर बेवजह घर में घूस कर महिलाओं के साथ मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ बवाल
बताया जाता है कि बरियारपुर थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 176/24 के अप्राथमिक अभियुक्त देवराज कुमार उर्फ देबू को सोतीपुर पड़िया गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया. जिसके बाद गिरफ्तारी के विरोध में उसके परिजन व ग्रामीणों ने बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग को सोतीपुर पड़िया गांव के समीप जाम कर दिया. जाम की सूचना पर बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र दल-बल के साथ जाम स्थल पर पुहंचे. पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ ने पुलिस की एक नहीं सुनी और गिरफ्तार को छोड़ने की मांग करने लगे. जब पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम हटाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. एक तरफ पड़िया गांव से जहां पुलिस टीम पर पथराव होने लगा. वहीं बहियार में छिपे लोगों ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. दो तरफ से पथराव होते देख पुलिस बलों ने भी पथराव शुरू कर दिया. पथराव के कारण कई ट्रक का शीशी टूट गया. कुछ देर तक सोतीपुर पड़िया रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
पुलिस ने सख्ती करते हुए 10 हमलावर को किया गिरफ्तार
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि जाम कर रहे लोगों समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया तो भीड़ उग्र हो गयी और पुलिस टीम पर गांव और बहियार दोनों तरफ से पथराव करने लगे. जिसमें महिला पुलिसकर्मी कंचन कुमारी का सर जख्मी हो गया, वहीं महिला सिपाही केशरी कुमार, सिपाही विनोद कुमार व नवोद कुमार घायल हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 हमलावर को गिरफ्तार किया. जिसमें सारिका कुमारी, रीना देवी, जुली राज, निलू कुमारी, निकिता कुमारी, निखिल कुमार, कुमोद कमार, पवन कुमार, धनराज कुमार एवं रितिक राज शामिल है. सभी गिरफ्तार हमलावरों को जेल भेज दिया गया. कुल 25 लोगों को नामजद और 40-50 को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है. गिरफ्तार हमलावर को रविवार को जेल भेज दिया गया.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया निर्दोष के साथ मारपीट का आरोप
सोतीपुर पड़िया निवासी संजय यादव ने बताया कि बाइक से दो लोग आए और देवराज कुमार को बैठा कर बरियारपुर बाजार की ओर चले गये. हम लोगों को लगा की कोई अपराधी अपहरण कर ले जा रहा है. हमलोगों ने पुलिस को फोन किया, पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. जिसके कारण हमलोगों ने सड़क को जाम कर दिया. तभी काफी संख्या में पुलिसबल पहुंची और हम लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए निर्दोष परिजनों के साथ मारपीट की. कई अन्य महिला पुरुष को पकड़कर अपने साथ ले गयी. पुलिस द्वारा मारपीट में मिली कुमारी, जुली कुमारी, रीना देवी, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग चोटग्रस्त हो गये.
पुलिस छाबनी में तब्दील हुआ बरियारपुर
पुलिस टीम पर हमला की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर अभिषेक आंनद, नयारामनगर थाना, शामपुर थाना सहित अन्य थाना की पुलिस टीम बरियारपुर घटना स्थल पर पहुंची. जबकि पुलिस लाइन से बॉडी प्रोटेक्टर व हेलमेट के साथ जवान बरियारपुर पहुंचे. जिसके कारण बरियारपुर थाना और सोतीपुर पड़िया गांव पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया. इधर देर रात पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद भी बरियारपुर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
गिरफ्तार देवराज पर कई मामला हैं दर्ज, पहले भी जा चुका है जेल
मुंगेर. एसडीपीओ सदर अभिषेक आंनद ने बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के सोतीपुर पड़िया निवासी देवराज कुमार उर्फ देबू थाना कांड संख्या 176/24 के अप्राथमिक अभियुक्त है. जिसे शनिवार की देर शाम सोतीपुर पड़िया उसके घर से गिरफ्तार किया. उसने एक बरियारपुर बाजार में एक मिठाई दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था. जबकि उसने गोलीबारी की भी की थी. जिसमें वह फरार चल रहा था. इसके अलावे बरियारपुर थाना सहित कई अन्य थानों में भी आपराधिक मुकदमा दर्ज है. जिसमें वह पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि देवराज उर्फ देबू को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
मुंगेर पुलिस पर नहीं रुक रहा हमला, मारे जा रहे पुलिसकर्मी, घायल हो रहे सिपाही
मुंगेर. दूसरों की सुरक्षा का दावा करने वाली मुंगेर पुलिस आज खुद असुरक्षित हो गयी है. हाल के दिनों में एक और जहां एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गयी. वहीं दूसरी ओर भीड़ के हमले में मुंगेर पुलिस के एक दर्जन से अधिक जवान घायल हो चुके है. जिले में पुलिस टीम पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रही है. 14 मार्च 2025 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में एक परिवार द्वारा होली में खलल पैदा किया जा रहा था. जब सूचना पर डायल-112 की टीम पर उस परिवार ने हमला कर दिया था. जिसमें टीम का नेतृत्व कर रहे एएसआई संतोष कुमार सिंह घायल हो गये थे और इलाज के दौरान उसी रात उनकी मौत हो गयी थी. जबकि 14 मार्च 2025 को जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी केशवपुर निवासी अशोक तांती के घर घुस कर उसकी पत्नी सविता देवी के साथ मारपीट की सूचना पर जब टाइगर मोबाइल का जवान मोटर साइकिल से वहां पहुंचा तो उसे बताया गया कि दोनों फरीदपुर की ओर भागा है. टाइगर मोबाइल की टीम ने उसका पीछा किया और फरीदपुर नहर के पास दोनों को रोक लिया था. जिसके बाद दोनों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर पुलिस जवान पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी मुन्ना कुमार घायल हो गया थे. इधर 15 मार्च 2025 धरहरा थाना क्षेत्र में शनिवार को होली के दौरान डीजे और साउंड बॉक्स पर दोअर्थी गाना बजा कर लोग मौज-मस्ती पुलिस ने कार्रवाई की थी. जब देर रात डायल-112 की टीम दशरथपुर-धरहरा मुख्य मार्ग होकर कहीं जा रही थी तो भीड़ ने वाहन को रोकर कर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट किया था. जिसमें एक पुलिसकर्मी किसलय कुमार घायल हो गया थे. जबकि 16 मार्च 2025 को रमनकाबाद गांव में पुलिस पर हमला कर दिया था. जिसमें एक जवान बबलू रजक का सर फट गया था.इधर 29 मार्च की रात बरियारपुर के सोतीपुर पड़िया में पुलिस टीम पर भीड़ ने हमाला कर महिला सिपाही कंचन कुमारी का सर फोड़ दिया. जबकि महिला सिपाही केशरी कुमार, सिपाही विनोद कुमार व नवोद कुमार घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

