19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 व 21 मार्च को बांटे जायेंगे अंगवस्त्र, मालवीय पगड़ी व इंट्री पास

मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 22 मार्च को होगा. जिसके लिए विश्वविद्यालय ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है.

22 मार्च को होगा मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह, कुलाधिपति करेंगे अध्यक्षता

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 22 मार्च को होगा. जिसके लिए विश्वविद्यालय ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है. दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए निर्देश भी जारी किया है. जिसमें 20 एवं 21 को दीक्षांत किट जैसे अंगवस्त्र, मालवीय पगड़ी तथा इंट्री पास विद्यार्थियों के बीच बांटे जायेंगे.

डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि 20 मार्च को स्नातक के विद्यार्थियों को दीक्षांत किट बांटा जायेगा. जबकि 21 मार्च को पीजी, बीएड, लॉ एवं अन्य वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं को दीक्षांत किट बांटा जायेगा. दोनों दिन किट का वितरण पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिना इंट्री पास के दीक्षांत कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छात्राएं पीली साड़ी, लाल ब्लाउज या सफेद सलवार एवं कुर्ता पहनकर कार्यक्रम स्थल पर आयेंगी. जबकि छात्र सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर आयेंगे. दीक्षांत समारोह कार्यक्रम 22 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे आरंभ होगा. जिसे लेकर सुबह 7.30 बजे से ही प्रवेश दिया जायेगा. जबकि 9.30 बजे तक ही छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा. प्रवेश के पूर्व विद्यार्थी आरडी एंड डीजे कॉलेज के स्टाफ रूम से अल्पाहार प्राप्त कर कार्यक्रम पंडाल में प्रवेश करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel