मुंगेर में स्वास्थ्य महकमें की कारगुज़ारी ने फिर खोली कुव्यवस्था की पोल
धरहराजिले में टेलीमेडिसिन सेवाओं की वास्तविकता क्या है? यह सवाल एक बार फिर बड़ा हो गया है. धरहरा प्रखंड के महगामा सीएचओ की संदिग्ध टेलीमेडिसिन रिपोर्ट का मामला ताज़ा ही था कि अब एक और गंभीर अनियमितता सामने आई है, जिसने विभाग की कार्यशैली और मॉनीटरिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई सीएचओ के ट्रांसफर होने के बाद भी टेलीमेडिसिन की रिपोर्ट में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पटना में मातृत्व अवकाश पर… लेकिन रिपोर्ट में मुंगेर में सेवा
धरहरा प्रखंड के मोहनपुर उपकेंद्र की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अणु कुमारी इस समय पटना में मातृत्व अवकाश पर हैं. विभागीय रिकॉर्ड में यह स्पष्ट दर्ज है कि वे अवकाश के दौरान कार्यमुक्त हैं और सेवा से दूर हैं. हालांकि जब रिपोर्ट आयी उस वक्त वे मातृत्व अवकाश पर थी और अब अथमलगोला में ज्वाइनिंग कर चुकी है. बावजूद जिला स्वास्थ्य समिति, मुंगेर द्वारा तैयार की गई टेलीमेडिसिन रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा दिखता है. जिसमें अणु कुमारी हर महीने सक्रिय रूप से टेलीमेडिसिन सेवा दे रही हैं. बदहाली यह है कि
अणु कुमारी ने हाल ही में पटना जिले के अथमलगोला में ट्रांसफर भी ले लिया है, फिर भी मुंगेर की फाइलों में उनका टेलीमेडिसिन डेटा अब भी नियमित रूप से अपडेट होता हुआ दिख रहा है.———————————————–
बॉक्स———————————————
राजस्थान में नर्सिंग अफसर, मुंगेर में ड्यूटी
धरहरा : हेमजापुर उपकेंद्र की सीएचओ ममता कुमारी का मामला इससे भी चौंकाने वाला है.
वह लगभग एक वर्ष पहले राजस्थान में नर्सिंग अफसर की नौकरी ज्वाइन कर चुकी है. लेकिन जिला स्वास्थ्य समिति, मुंगेर की टेलीमेडिसिन रिपोर्ट में उनकी मौजूदगी आज भी दर्ज है. रिपोर्ट में वे न सिर्फ सक्रिय दिखाई देती हैं बल्कि हर महीने की सेवा भी दर्ज है.स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस मामले को “सीधी-सीधी प्रशासनिक लापरवाही और रिकॉर्ड में छल” बता रहे हैं. वैसे ऐसे गंभीर मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

