मुंगेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 24 फरवरी को भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित जनसभा सह किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में मुंगेर से हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिसको लेकर एनडीए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को बीच आमंत्रण पत्र का वितरण कर रहे है. ये बातें गार्डन बाजार स्थित जदयू कार्यालय में एनडीए के चारों पार्टी के जिलाध्यक्ष ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहीं. जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. अरूण कुमार पोद्दार, लोजपा आर जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान एवं हम पार्टी के मुकेश मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए मुंगेर के एनडीए कार्यकर्ता लगातार गांव-गांव पहुंच कर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देने का काम कर रहे है. जबकि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया जा रहा है. यह अंग क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि पीएम पूरे देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 19 वीं किश्त यहां से जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को भागलपुर ले जाने के लिए 250 बड़े बसों की व्यवस्था की गयी. जबकि सैकड़ों छोटे वाहनों के अलावे रेल मार्ग से कार्यकर्ता भागलपुर पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है