मुंगेर बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कालेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी 22 मई को सामूहिक रूप से अवकाश पर रहते हुए हड़ताल पर रहेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय मुख्यालय में तालाबंदी भी करेंगे. इसे लेकर मंगलवार को महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री रविंद्र कुमार ने कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर को पत्र सौंपा. प्रक्षेत्रीय मंत्री ने कहा है कि पिछले सात माह से विश्वविद्यालय प्रशासन के नाकारात्मक रवैये के कारण अबतक शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं हो सका है. इसके कारण अल्प वेतन भोगी कर्मी व उसके परिजनों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा कर्मियों के पूर्व की लंबित मांगों को आज तक पूरा नहीं किया गया है. जो विश्वविद्यालय के उदासीन रवैये को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के नाकारात्मक रवैये को देखते हुए 22 मई को सभी अंगीभूत कॉलेजों के कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचकर तालाबंदी करते हुए धरना देंगे, यदि इसके बाद भी विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर कोई पहल नहीं करती है तो शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा. जिसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन पर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है